पटना से फतेह लाइव, रिपोर्टर.

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कार सेवा के माध्यम से चल रहे रिहाइश निर्माण कार्य की समीक्षा को लेकर प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार को बैठक की. बैठक में कारसेवा के मुखी से आग्रह किया गया कि अगले वर्ष में जनवरी में होने वाले प्रकाश पर्व से पहले संगत की सुविधा के लिए कमरों का निर्माण कार्य अधिक से अधिक हो. ताकि संगत को परेशानी नहीं उठानी पड़े.

तब लंगर हाल को वातानुकूलित करने का फैसला लिया गया. कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचखंड वासी संत बाबा हरबंस सिंह जी कार सेवा दिल्ली वाले के पटना साहिब मुखी बाबा गुरनाम सिंह जी, संत बाबा कशमीर सिंह भुरी वाले के मुखी बाबा गुरविंदर सिंह, पटियाला वाले संत बाबा अमरीक सिंह के मुखी बाबा परमजीत सिंह व आगरा के डॉ0 संतोख सिंह उपस्थित थे.

इन लोगों ने भी चल रहे कार्य सेवा को जल्द पूरा करने की बात कही. बैठक में इंदौर के सरदार अभिजीत सिंह को तख्त साहिब के मुख्य द्वार के पास बाथरूम को आधुनिक बनाने और परिसर में शीतलजल की छबील लगाने और दस एसी मुहैया कराने की सेवा सौंपी गयी. वहीं नया विद्युत आपूर्ति ट्रासंफार्मर लगाने का दायित्व जय सिंह को सौंपा गया. बैठक में सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, सरजिंदर सिंह, सुमित सिंह कलशी, अमरजीत सिंह, अमरजीत सिंह सम्मी, गुरनाम सिंह के साथ अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version