फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी “ हिन्द की चादर “ के 350वें शहादत दिवस को समर्पित बिहार से पंजाब तक निकलने वाली शहीदी जागृति यात्रा की तैयारी को लेकर तख्त साहिब श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमृतसर में श्री अकाल तख़्त साहिब जी के कार्यवाहक जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज से मिला और उन्हें तैयारी एवं रूट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

31 अगस्त को पटना से शुरू होने वाली शहीदी जागृति यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई दिल्ली चांदनी चौक शीशगंज गुरुद्वारा साहिब होकर श्री आनंदपुर साहिब पंजाब जाएगी। गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स हाई स्कूल पटना के पूर्व सचिव एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार प्रतिनिधि मंडल के आग्रह को स्वीकार कर सिंह साहब कार्यवाहक जत्थेदार ने 31 अगस्त को पटना में शुरू होने वाली शहीदी जागृति यात्रा में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी।

इस प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, मुंबई के सरदार जसबीर सिंह धाम, मानविंदर सिंह बेनिपाल आदि शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version