फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना क्षेत्र के जोरियादी गांव निवासी शमशान सिंह सरदार 35 वर्षीय की सोमवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई. वह जोरियादी गांव के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक गांव में मजदूरी करता था और उसका एक छोटा बच्चा है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है. इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है. इधर शव को पुलिस ने अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version