फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

पूर्वी विधानसभा में कहीं ना कहीं निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु अपने नाम के अनुसार लोगो के बीच खुशबू की तरह फैलते चले जा रहे हैं। पूर्वी की जनता अब दोनो NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशियों की खोखली बातों, वादों और निम्न स्तर की राजनीति से तंग आ गयी है।

आज उरांव बस्ती सीतारामडेरा की जनता ने सौरभ विष्णु को अपने बस्ती में बुलाकर अपने और अपने पूरे बस्ती वासियों की तरफ से समर्थन देने की बात कही। सौरभ विष्णु ने सिर झुका के उनके इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा और उनके साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही।

सौरभ विष्णु ने प्रशासन से कड़े सवाल भी किये। उन्होंने कहा जब मेरे पास चुनाव सम्बन्धित सारे परमिशन है, तब मुझे प्रशाशन के द्वारा परेशान क्यों किया जा रहा है। कहीं मेरे होडिंग को लेकर मुझे नोटिस किया जाता है। तो कहीं मेरे समर्थकों द्वारा लगाए गये बैनर पोस्टर को जबरन JNAC द्वारा हटवा दिया जाता है। आखिर कोई तो बताये ये चल क्या रहा है?

क्या सिर्फ मुझे परेशान करने के लिए ये सब किया जा रहा है। एक तरफ जहां दूसरी राजनीति पार्टियां हैं, जिनके कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव के दौरान ऐसे निजी वाहन जिनपर पार्टियों के झंडे लगे हुए हैं। उन पर चुनाव आयोग द्वारा क्यों कारवाई नहीं की जा रही है।

सौरभ विष्णु पूर्वी विधानसभा निर्दलयीय प्रत्याशी ने कहा की मैं डरने वालों में से नही हूं। इस बार पूर्वी की जनता ने दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है। पूर्वी विधानसभा की जनता ने इस बार हवाओं के रुख को बदल कर एक इतिहास लिखना का मन बना लिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version