- एलआईजी (रो)-90, आदित्यपुर-2 में धर्मेन्द्र सिंह के आवास से बरामद की गयी थी बंगाल की शराब
- रात से लेकर दिन तक चलती रही अबकारी थाना में पैरवी, सूचना देकर पकड़वाने के भी उड़ी अफवाह
फतेह लाइव रिपोर्टर.
सरायकेला उत्पाद विभाग की गिरफ्त में आये फार्मासिस्ट काऊंसिल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह की रिहाई 20 हजार रुपये के जुर्माने पर हो गयी हैं. धर्मेन्द्र सिंह 24 घंटे से अधिक समय तक उत्पाद विभाग की हिरासत में रहे. इस दौरान उनकी रिहाई के लिए हर स्तर पर प्रयास किये गये, इसमें पैरवी से लेकर दूसरे उपाय शामिल है. आबकारी की टीम ने बीती रात एलआईजी (रो)-90, आदित्यपुर-2 स्थित आवास पर 29 बोतल विदेशी शराब (पश्चिम बंगाल में बिक्री होने वाली 21 लीटर विदेशी शराब) बरामद करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया था.
घर में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में महंगी विदेशी शराब रखने के आरोप में धर्मेंद्र सिंह पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि धर्मेंद्र सिंह की गिरफ्तारी और रिहाई के पीछे भी अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के पीछे पड़ोसी के साथ उनका विवाद होना अहम कारण बना है, जिसका निकट संबंधी पुलिस विभाग से जुड़ा है. उन्हें यह जानकारी थी कि धर्मेंद्र सिंह के आवास में विदेशी शराब है.
हालांकि धर्मेंद्र सिंह की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भी सक्रिय हो गये और पैरवी से लेकर दूसरे तमाम हथकंडे उनकी रिहाई के लिए अपनाये जाने लगे. इसका परिणाम रहा कि धर्मेंद्र सिंह की 20 हजार रुपये के जुर्माना की राशि पर रिहाई तो दिखा दी गयी लेकिन उसके पीछे का अर्थतंत्र गौण रह गया. हालांकि यह भी बताया जाता है कि दवा की सप्लाई व्यवसाय से जुड़े धर्मेंद्र सिंह पहुंच और कमाई के मामले में अच्छा रसूख रखते हैं और सिंडिकेड का हिस्सा भी हैं. यहां उनके दो से अधिक फ्लैट है.
धर्मेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट काऊंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य होने के साथ-साथ सिंहभूम फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. उत्पाद विभाग के अनुसार 25 लीटर से अधिक शराब बरामद होने की स्थिति में गिरफ्तारी की प्रक्रिया की जाती है. उनके आवास से 29 बोतल मंहगी शराब बरामद की गयी है जो 22 लीटर है. उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने मीडिया को बताया था कि शराब कंज्यूम करने के लिए 4.5 लीटर शराब कोई व्यक्ति रख सकता है, लेकिन धर्मेंद्र के आवास से 29 बोतल शराब बरामद की गयी है जो लगभग 22 लीटर है. धमेन्द्र सिंह ने शराब का शौकिन बताया था और पूछताछ में बताया कि उसने अपने उपयोग के लिए यह शराब रखी थी.
22 लीटर शराब के साथ पकड़ाने गये फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र सिंह को एक्साईज विभाग की टीम ने 24 घंटे तक हिरासत में रखा. इसके बाद उन्हें जुर्माना लेकर रिहा कर दिया गया. ऐसे में जबकि चुनाव को लेकर शराब की अवैध आवक रोकने के लिए हर चेक नाका पर पुलिस तैनात है, शराब की बरामदगी में धर्मेंद्र सिंह का पकड़ा जाना और फिर उन्हें जुर्माना लेकर छोड़ दिये जाने की कहानी कई सवालों को जन्म दे रही है…..जारी
हमारा प्रयास सच को सामने लाना मात्र हैं. सभी प्रतिक्रियाओं का स्वागत करते हैं. अपना पक्ष या अपनी प्रतिक्रिया इस मेल आईडी – fatehnewslive@gmail.com अथवा वाट्सएप नंबर +91 92340 51616 पर भेजें.