फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देहरादून में 20 से 24 नवंबर तक अयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एस.ई.रेलवे के तीन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया. सीआई ऑफिस में कार्यकर्ता कामिनी बोस्ते ने 432.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक लिया. विजय ने भी 680 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक लिया. विजय ने भी सीआई कार्यालय में हैं.

उसके अलावा सुमित चौधरी, जो टाटानगर स्टेशन में टीटीई है. उन्होनें 842.5 वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया. ये तीनों एसई रेलवे टीम के कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेंद्र पाटिल के अंडर प्रैक्टिस करते हैं. सीकेपी डिवीजन के एसीएम एके सिंह और आरके बरनवाल ने कोच एवं खिलाड़ियों से भेंट कर सोमवार को इन खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया. वहीं कोच राजेंद्र पाटिल को भी बधाई दी.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version