Jamshedpur.
होली और शबे बारात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुलिस- प्रशासन पर्याप्त संसाधनों के साथ शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी है. विधि व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं. साकची सीसीआर परिसर से सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया जिसमें सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, सिटी पेट्रोलिंग वाहन और टाइगर मोबाइल के जवान शामिल हुए. इस दौरान हुड़दंगियों को साफ संदेश दिया गया कि वह प्रेम और भाईचारे के पर्व में किसी तरह की खलल अगर डालते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

