- एसडीएम के निर्देश पर गेस्ट हाउस और होटलों में की गई बड़ी कार्रवाई
- पुलिस की छापेमारी से इलाके में अफरा-तफरी, होटल संचालक फरार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरिया थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिलने के बाद सरिया पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की. एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ और थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने दल-बल के साथ सरिया थाना क्षेत्र के आधे दर्जन होटलों और रेस्टोरेंट्स में छापेमारी की. इस दौरान स्टेशन रोड स्थित एरीना गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दो युवक-युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके पास शराब भी बरामद हुई. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के बाद होटल का संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस की इस छापेमारी के बाद इलाके में अन्य गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट्स में भी हड़कंप मच गया. पुलिस ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड के शिक्षा मंत्री ने सेंट्रल किचन का दौरा किया, मिड डे मील के भोजन का स्वाद लिया