फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भूमिज भाषा मुख्य अनुसंधान केन्द्र, दाढ़ीयासाई में झारखण्ड ट्राईबल भूमिज कौंसिल के तत्वधान में 12 फरवरी को विददिरि झंडा दिवस युधिष्ठिर सरदार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस अवसर भूमिज समाज का विद दिरि झंडा भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के कला सांस्कृतिक विभाग के सचिव सुभाष सरदार द्वारा पारम्परिक परिधान पहन कर विददिरि झंडा फहराया गया. जिसके उपरांत सभा सम्बोधित करते हुए कहा कि भूमिज समाज का तीसरी पहचान है परिधान. जो आज की भीड़ भारी आबादी में भी भूमिज समाज का परिधान बाकी अन्य समाज से अलग करते है.

उन्होंने बच्चों को सलाह दी की जब तक प्राकृतिक में अनवरण रहोगे अपनी परिधान सदैव अंग में सजोकर रखें. वहीं झारखण्ड ट्राईबल भूमिज कौंसिल के सचिव युधिष्ठिर सरदार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को उन्नति के लिए शिक्षा को सर्वोपरि रखने होगा, जो समाज शिक्षा को सर्वोपरि रखा, वे आज बेहतर स्थिति है. उन्होंने बच्चों को ये भी सलाह दी कि नृत्य के साथ साथ नेतृत्व करना भी सीखिये.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाया बुजु सरदार, सुभाष सरदार , सुभाषिनी सरदार, रुतनी सरदार, सोरोजनी सरदार, हेमोला सरदार, नंदे बारदा, श्याम सरदार आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version