फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के तपोभूमि महुलडीहा गांव पर 13 फरवरी गुरुवार को श्री श्री राधा गोविंद भागवत संघ दक्षिण पोटका के तत्वावधान में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत की गई.
यह कलश यात्रा नदिया – नवद्वीप निवासी श्री श्याम सुंदर चक्रवर्ती महाराज के नेतृत्व में सुबह 400 कन्या व महिलाओं ने पवित्र जल स्रोत तक बैंड बाजा एवं कीर्तन मंडली के साथ पहुंची. जहां भागवत पुजारी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भराव कर भव्य झांकियां प्रस्तुत करते हुए कथा स्थल तक आई.

समाजसेवी पिंटू गुप्ता ने विधि विधान पूर्वक फीता काटकर कथा स्थल का उद्घाटन किया. तत्पश्चात धार्मिक विधि एवं मंत्र उच्चारण के साथ सभी कलशों को स्थापित कर भागवत पूजा एवं आरती कि गई. कलश यात्रा में हजारों की भीड़ देखी गई. भीड़ को नियंत्रित करने एवं संतुलन बनाए रखने के लिए कोवाली थाना प्रशासन की मुख्य भूमिका रही. आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर पात्र ने कहा कि
पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से जाने नहीं दे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राधा गोविंद भागवत संघ दक्षिण पोटका व मुहूडिहा गांव के युवक युवतियों की मुख्य भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version