फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम के पोटका, डुमरिया थाना एवं पश्चिमी जिले के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत कई पंचायत के 7 मजदूरों को रोजगार देने का झांसा देकर तमिलनाडु के मदुरई ले जाकर गलत तरीके बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। बंधक बने मजदूरों की सूचना मिलते ही मुखिया सह भाजपा नेत्री देवी कुमारी भूमिज ने ग्वालकाटा के ग्रामीणों संग पोटका थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को प्रशासनिक सहयोग से साथ युवाओं को घर वापसी करने के लिए अनुरोध स्वरूप ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े : Giridih : राज्यपाल ने रेड क्रॉस में रक्त अधिकोष भवन का किया शिलान्यास, देखें – videos

ज्ञापन में कहा गया कि 6 सितंबर 2024 को तमिलनाडु के एक व्यक्ति के द्वारा ग्वाल काटा पंचायत के ऋतिक नायक, नेपाल नायक, गोपाल नायक, सोहदा पंचायत के सीनु बांडरा, जामदा पंचायत के शिवचरण नायक, गांव रंगा मटिया थाना डुमरिया रुडी लोहार, ग्राम पंचायत चेला बेरा थाना चक्रधरपुर दीपक नायक के साथ संपर्क कर रोजगार देने का झांसा देकर तमिलनाडु में ले गए हैं। वहां गलत तरीका से बंधक बनाकर मदुरई शहर में रखा गया है।

वहां गए मजदूरों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों के दी। इसके बारे में सूचना मिलते ही मुखिया सह भाजपा नेत्री देवी कुमारी भूमिज ने खेद प्रकट करते हुए कहा झारखंड भू संपदाओं, खनिजो से पूरे भारत देश में सबसे ज्यादा समृद्ध है। हमारे झारखंड राज्य का दुर्भाग्य है कि यहां पर बंगाल, उड़ीसा, बिहार, जैसे आदि राज्यों के लोग रोजी रोजगार करके खा रहे हैं लेकिन हमारे झारखंड के आदिवासी, मूलवासी झारखंड वासियों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है। रोजगार के लिए युवा पीढ़ी दूसरे राज्यों में जाकर कई तरह के दुर्घटनाओं के कारण बहुत से ऐसे युवा पीढ़ी दोबारा घर लौटकर नहीं आ पाए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version