फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सक्षम पंचायत विकसित भारत के तहत स्वराज के 75 वें वर्ष के विशेष ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के 75 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो से आजादी के पहले एवं आज़दी के बाद का दृश्य क्या है। इस पर ग्राम सभा में चर्चा की गई। बुजुर्गो ने कहा पिछले दस सालों में देश का तेजी से विकास हुआ हैं। वहीं हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन परिसर में 75 साल के ऊपर के बुजुर्गों के साथ एक बिशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गो में मानिक मुखर्जी एवं विक्रमा राम केशरी ने अंग्रेजी साशन के दृश्य को साझा किया।

इस दौरान उस समय के मंजर को याद करते ही बुजुर्गो ने कहा रूह कांप जाती हैं। आज़ादी के दस सालों में विकास हुआ हैं ओर विकाश की जरुरत हैं। इस दौरान सभी बुजुर्गो को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकार सम्मानित किया गया। गांधी जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथी साथ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया बुजुर्गों ने कहा कि लड़कियों को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए साथ ही अब लोग स्वच्छ पेयजल पी रहे हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version