फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के निर्देशानुसार झामुमो पोटका एवं जुड़ी पंचायत कमेटी की बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक क्रमश: पोटका एवं जुड़ी मे प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता मे किया गया. इस बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. यहां प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बैठक मे विषय प्रवेश कराते हुये लोकसभा चुनाव मे झामुमो की स्थिति पर चरचा किया एवं विधानसभा चुनाव के लिये तैयार रहने की अपील किया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है, जो हमेशा जनता के साथ खड़ा रहा है. देश मे लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है और अब राज्य मे बहुत जल्द विधानसभा का चुनाव होगा, जिसके लिये हम अभी से पुरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy Ring : Samsung ने लॉन्च की पहली स्मार्ट रिंग…AI फीचर्स से लैस

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के साथ-साथ उन्होंने पीछले साढ़े चार साल के दौरान पोटका के हर क्षेत्र मे विकास पहुंचाने का काम किया. पोटका मे स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि पोटका मे सीएचसी बन रहा है, निश्चिंतपुर मे विद्युत उपकेंद्र चालु कर दिया गया है, घर-घर जल पहुंचाने के लिये पाईपलाईन का काम शुरू कर दिया गया है. पोटका मुख्यालय के समीप डिग्री कॉलेज निर्माण के लिये आधारशीला रखा गया है, जिसका काम बहुत जल्द शुरू होगा. हरिणा एवं रंकिनी मंदिर के साथ-साथ पाहाड़भांगा को पर्यटन स्थल के रूप मे सजाने का काम किया गया है.

झारखंड सरकार मुख्यमंत्री बहन-बेटी (माई-कुई) स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सभी वर्गों की 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता देने का काम करेगी, जिसकी स्वीकृति प्रखंड द्वारा दिया जायेगा. आवेदन के लिये बहुत जल्द राज्य सरकार के द्वारा तिथि की घोषणा किया जायेगा, सभी बहन-बेटियों से अपील होगा कि वह योजना का लाभ लें. बैठक मे मुख्य रूप से बबलू चौधरी, विद्यासागर दास, रजनी सड़ंगी, चक्रधर महतो, भुवनेश्वर सरदार रोहितस पाल, पवन सरदार, मनसा मंडल, पुतुल सरदार,फलीन्दर गोप, हीरा मल्लिक, बसंती सरदार, गीता नन्दी, गोविंद सरदार, आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version