फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के जोजोडीह में क्षेत्रीय कलाकारों के कला को निखारने के लिए मंगलवार को  विधिवत आर्यन ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन किया गया. मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल ने कहा वर्तमान क्षेत्र में अनेकों क्षेत्रीय कलाकार एवं यूट्यूबर हैं जिन्हें अपने कला को निखारने के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है. वे सभी अब इस अत्याधुनिक ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में अपने कला का प्रदर्शन कर गाने को रिकॉर्डिंग करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Baharagora : बर्निपाल नदी घाट पर हो रहा अवैध बालू खनन, सरकारी कर्मचारी को देख भागे बालू माफिया

उद्घाटन सत्र में रोसूनचोपा पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि कुशध्वज मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता उज्जवल कुमार मंडल, स्टूडियो के संस्थापक सह एडिटर धनंजय सरदार, लेखक व गीतकार मानसिंह डोंडा, पालू मार्डी, नरेंद्र पाचरी, मोनिका सिंह, पानसोरी सरदार, मादल व तबला वादक हेमंत कुमार, प्रोड्यूसर नकुल पाचरी, तिलका टुडू, दुलाल हांसदा, राहुल टुडू, एक्टर साजन डोंडा, निर्माता सिदाम सरदार, कैमरामैन चंद्र डोंडा, सूरज डोंडा व त्रिनाथ मंडल, अर्जुन मार्डी, कन्हाई सरदार, रविशंकर माझी, विश्वनाथ माझी आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version