फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लिंग आधारित हिंसा रोकने के लिए राष्ट्र स्तरिय अभियान के तहत मंगलवार को पोटका ब्लॉक के कालिकापुर GRC से पोटका प्रखंड के सभी संकुल संगठनों ने लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता फैलाने हेतु हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया. यह जागरूकता अभियान 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलाया जाएगा. जेएसएलपीएस के जेंडर सीआरपीओं के द्वारा यह जेंडर कैंपेन का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा रोकना मुख्य उद्देश्य है जिसमें डायन प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, पारिवारिक हिंसा, भेद भाव आदि के खिलाफ अभियान चलाकर कई नारों से जागरूकता फैलाई गई. “एक साथ एक आवाज हिंसा के खिलाफ”, “हिंसा का अंत जब आवाज बुलंद, “सहेंगे नहीं कहेंगे चुप्पी तोड़ेंगे” आदि नारों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में मनाया गया संविधान दिवस
इस अभियान में जेएसएलपीएस के एडमिन पूजा कुमारी, कालिकापुर पंचायत के मुखिया बाघराय सोरेन, वाई पी राजेश महतो, डीआई सी बीरेंद्र कुमार, संकुल समन्वयक स्वपन कुमार सिट, भागवत देव, सावन मुर्मू, स्नेहाशीष महतो, कल्पना सोरेन, जेंडर सीआरपी बबिता भकत, मंजू नायक, गीता कैबर्त, जेमा सिंह, गीता हेंब्रम, शालिनी मुर्मू, लीलावती गोप, सोनमणि दास, सीता हांसदा, सुलोचना भकत्, पाखी पात्र, लता महतो, आरती मार्डी, अनीता सरदार, सरिता सोरेन, अंजना भकत्, बिजया गोप, आरसू टुडू, जननी शीट, अशोका शीट, झुमारानी मंडल, माइनो सरदार, बीआरपी एलएच प्रियंका गोप, सालों मुर्मू, ईरानी गोप, सीएलएफ लेखपाल अंजू हेंब्रम, जेआरपी दिलीप कुमार भगत, सेतु दीदी लखिया किस्कू, ओबी सदस्य जूजू भगत, भारती भगत, संध्या पात्र, मंजू कर्मकार आदि के साथ भारी संख्या में महिला समूह की सदस्य उपस्थित थीं.