फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ईदु लअज़हा” के पवित्र अवसर पर ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोर्म हल्दीपोखर शाखा ने प्रशासन के नेता गण और तमाम पुलिस कर्मीयों के बीच ईद का तोहफ़ा पेश किया और इस तरह अपनी खुशी सबसे साझा की। इस मौक़े पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने हल्दीपोखर वासियों को अपनी शुभ कामनाएं और बधाईयां दी।
हल्दीपोखर शाखा के कोआर्डीनेटर मौलाना ज़ाहिद नदवी ने कहा “कि ये पर्व बलिदान और त्याग का पर्व है। पूरी दुनिया जानती है कि अपने वक़्त के बहुत बड़े एशदुत हज़रत इबराहीम अलैहिस-सलाम ने अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे हज़रत इस्माईल अलैहिस-सलाम को क़ुर्बान कर दिया था। दरअसल, ये उसी की यादगार है जो एक इश्वर पर आस्था रखने वाले, मुस्लिम श्रद्धालू हर साल पेश करते हैं.
क़ुर्बानी से हमें ये सबक़ मिलता है कि हम आपसी प्यार और भाई चारे के सामने नफरत को क़ुर्बान कर दें। इन्साफ़ के सामने जुल्म को क़ुर्बान कर दें, ऐश्वर्या मार्ग के सामने समाज के गलत रीति रिवाज को क़ुर्बान कर दें और सच्च के सामने झूठ को क़ुर्बान कर दें.
ऑल इंडिया पयाम इन्सानियत फ़ोर्म का भी यही संदेश है कि हम भारतवासी इसी तरह आपस में मिल-जुल कर रहें। एक दूसरे की ख़ुशी और गमी में शरीक हों, और इस तरीक़े से एक सभ्य समाज होने का सबूत दें, और इस रास्ते से हमारा देश हर प्रकार से तरक़्क़ी की और बढ़ता चला जाये!
इस मौके पर हाजी असगर अंसारी, आफताब अंसारी, शाहिद परवेज, साबिर भाई, एहसान भाई ,कलीम भाई, रैहान भाई आदि उपस्थित थे।