- पर्यावरण चेतना केंद्र और आदिवासी बिरसा मुंडा संस्कृत मंच ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के बड़ा सिगदी बिरसा मंच में सोमवार 9 जून 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 125वीं शहादत दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी और आदिवासी बिरसा मुंडा संस्कृत मंच के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की गई और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभी उपस्थित लोगों ने ‘बिरसा मुंडा अमर रहे’ के नारे लगाकर उनकी शहादत को याद किया. इसके बाद बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संघर्षशील बिरसा मुंडा को याद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बड़ामपुर गांव में जल मीनार खराब, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
पर्यावरण चेतना केंद्र के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और उनकी विरासत को याद करते हुए कहा कि उनके संघर्ष की बदौलत जल, जंगल और जमीन की रक्षा संभव हो पाई है. उन्होंने चेतावनी दी कि आज आदिवासी जमीन से बेदखल हो रहे हैं और उनकी जीविका पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने नई पीढ़ी को बिरसा मुंडा के मार्ग पर चलने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सलाह दी. कार्यक्रम में सिद्धेश्वर सरदार, सचिन विभीसन सरदार, जयपाल सिंह सरदार, लक्ष्मी सिंह, जवा टुडू, गौरी सरदार, अनीता सरदार, मालती सरदार, अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.