फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र से मीरा मुंडा को टिकट दे दिया गया है. मीरा मुंडा को टिकट देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के खेमे में जहां जबरदस्त खुशी है, वहीं, भाजपा की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है.

मेनका सरदार ने इस्तीफा में लिखी है कि वह अपने सारे पदों के अलावा प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही है. इसके पीछे कारण कुछ नही बताया है. गौरतलब है कि मेनका सरदार तीन बार की विधायक रह चुकी है. पोटका से भाजपा का कमल खिलाने के अलावा वे उत्कृष्ट विधायक भी रही है. लिहाजा, मेनका सरदार को टिकट नहीं मिलने से मायूसी हाथ लगी है.