फतेह लाइव रिपोर्टर 

पोटका पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी सभा भवन में शुक्रवार को वन अधिकार अधिनियम पर प्रखंड स्तरीय परिचर्चा का आयोजन हुआ। विभिन्न पंचायतों के वन अधिकार समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को सरकार द्वारा सामुदायिक वनभूमि पट्टा का वितरण करने की घोषणा की गई थी, लेकिन समिति के सदस्यों ने वन भूमि पट्टा के लिए दबाव डालने की प्रक्रिया को पूरा नहीं पाने में अपनी कमजोरी महसूस की।

यह भी पढ़े : Ghatshila : घाटशिला संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस”

बैठक में सामुदायिक वन भूमि पट्टा नहीं पाने में असफल हुए लोगों को प्रक्रिया में लाने और वन भूमि पट्टा पाने के लिए दबाव डालने का निर्णय लिया गया। व्यक्तिगत वन भूमि पट्टा रद्द होना तथा आवेदन नहीं कर पाने में चुप हो गए हैं, उन्हें भी प्रक्रिया में लाने की निर्णय लिया गया है।

बैठक में लघु वन उपज की संग्रह करने की प्रक्रिया से भी लोग अवगत हुए। बैठक में संस्था के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, सचिव विभीषण, कोऑर्डिनेटर महिमा मरावी, जवा टुडू, गौरी सरदार, सरदार सुरेश लखीन्दर सरदार, मोटाई कुदादा, सुभाष भूमिज, मोहन सबर, श्रीतन सरदार, जयपाल सिंह सरदार, आलिसन सरदार, गुलाब चंद्र सरदार, सनातन मुंडा, मोहन माझी, सुखदेव सरदार आदि उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version