फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत अंतर्गत पोड़ाभूमरी गांव में ग्रामीणों के बीच नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. नशा से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक हानि के बारे में जागरूक किया गया, पहले हमारे समाज में नशा के कुछ ही द्रव्य हुआ करते थे. मगर आज बाजार में विभिन्न तरह के गुटखा के रूप में जहर बेचा जा रहा है. कई प्रकार के जहरीले पेय पदार्थों को भी उपयोग में लाया जा रहा है जिसके कारण हमारे समाज में छोटे छोटे बच्चे नशे के गिरफ्त में आते जा रहे हैं. अगर इसे अभी से ही नहीं रोका गया तो ये आगे चल कर बिकराल रूप धारण कर सकता है, जो आने वाले पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध होगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने विद्युत वरण महतो के पक्ष में किया प्रचार

सभी महिला व पुरुष को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

इसे निपटने के लिए हम सब को जागरूक होना होगा और गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले नशापान के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाना होगा. समाज को नशा की खिलाफ लड़ना होगा तभी जा कर हम एक बेहतर वातावरण अपने आने वाले पीढ़ी को दे सकते हैं. उपस्थित सभी महिलाओं और पुरुषों को अगले 25 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छकू माझी आदि मौजूद थे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version