फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के धीरोल पंचायत में मंगलवार शाम को आए भयंकर आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया. एक दर्जन से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इस तूफान से लगभग एक दर्जन से ज्यादा परिवारों को आंशिक क्षति पहुंची है. वहीं, पिछले 24 घंटे से इलाके के 800 घरों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. तूफान से कई खंबे टूटने के कारण बिजली विभाग राहत कार्य में अभी तक जुट नहीं पाया है. पीड़ित परिवार अब अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा रोड में पानी की किल्लत पर सड़क पर उतरी महिलाएं, विधायक विकास सिंह ने की कड़ी आलोचना
पंचायत के उपमुखिया रामेश्वर सरदार ने बताया कि वह लगातार पीड़ित परिवारों का मुआयना कर रहे हैं। एकल विधवा परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. कई किसानों के 40 से 50 क्विंटल धान भी आंधी में भीग चुके हैं. पीड़ित परिवारों के पास खाने को भी कुछ नहीं बचा है. रामेश्वर सरदार ने बताया कि तत्काल इन परिवारों को तिरपाल, अनाज और अन्य राहत सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए, साथ ही प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास योजना के तहत उन्हें आवास प्रदान किया जाना चाहिए.