फ़तेह लाइव,रिपोर्टर  


कहा जाता है कि परिश्रम करने से कुछ भी असंभव नहीं होता। सफलता की कुंजी हमेशा परिश्रम में ही छिपी होती है। इसका ताजा प्रमाण हाल ही में देखने को मिला, जब नुआग्राम निवासी कलाकार भास्कर चंद्र दे के पुत्र दीपंकर दे ने जे.ई. एग्जाम (माइन्स) में 96% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर (All India Basis) पर आयोजित की जाती है। परीक्षा में सफलता के बाद काउंसिलिंग होगी, तत्पश्चात उन्हें दाखिला (एडमिशन) मिलेगा। दीपंकर दे विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता के छात्र रह चुके हैं। वे एक मध्यवित्तीय परिवार से आते हैं और संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

यह भी पढ़े : potka : पहलगाम में आतंकी हमले से हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए पोटका हाता स्थित तारा पब्लिक इंग्लिश स्कूल में शोकसभा का आयोजन

इस गौरवपूर्ण सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों में उनके बड़े चाचा सुनील कुमार दे, शिक्षाविद शंकर चंद्र गोप, डॉक्टर अरविंद कुमार लाल, विश्वामित्र खंडायत, जनमेजय सरदार, विकास कुमार भगत, राकेश मिश्रा, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजीव लोचन महतो, मधुसूदन गोप, कमल कांति घोष, कमलेश कुमार मिश्रा, लोकेश भगत, विश्वजीत मुखर्जी, यादवेंद्र भट्टाचार्य, जीतू मरल, संजय साहू, राजकुमार साहू, कृष्ण पद मंडल, भवतारण मंडल, बीथिका मंडल, सुदीप मुखर्जी, निसार आमीन, आल्पना शर्मा, महेश बियानी, अनूप मंडल, आलोक पाल, टिंकू मिश्रा, नवरंजन भगत, तानिया गुप्ता, मिथुन साहू, आनंद साहू, पिंटू पाणिग्राही, राशल लाल गोप, सविता महतो, सुनिर्मल दास, सुब्रत दे, निशा दास, पीयूष गोस्वामी, भवजीत मंडल, पंकज पाल, अमित पटनायक, अश्विनी प्रामाणिक, दिलीप अगरवाल, चीकू मरल, सूर्य शंकर कर, भास्कर दे, स्वपन दे, तरुण दे, अरुण दे, बिकास दे और विशाल दे शामिल हैं। सभी ने दीपंकर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version