फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड में बाल विवाह, जबरन विवाह, जल्द विवाह को रोकने का अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जाहातू फ़ुटबॉल मैदान में गर्ल्स फर्स्ट फंड कार्यक्रम के तहत फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में पोटका प्रखंड के हेंसलबिल पंचायत के जाहातू गांव की किशोरियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की लीडर किशोरी उर्मिला भूमिज ने प्रशिक्षक के रूप में किशोरियों को प्रशिक्षण दिया. किशोरियों को फुटबॉल खिलाने का उद्देश्य है कि
किशोरियां बाहर निकले और खेल के माध्यम से समझें कि किस प्रकार खेल को जेंडर के आधार पर विभाजित किया गया है. ये लड़कियों और लड़कों दोनों का खेल है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पानी नहीं तो वोट नहीं के नारों से गुंजा मानगो का सुभाष कॉलोनी

समाज में अपनी अलग पहचान बना रही है किशोरियां

समाज की रूढ़िवादी सोच के कारण किशोरियों को बाहर निकलने नहीं दिया जाता है. किशोरियों को कमजोर समझा जाता है. किशोरियां बाहर निकलेगी तो अपने पसंद के लड़के के साथ चली जायेगी और बिगड़ जाएगी. यही सोच को बदलने के लिए किशोरियां फुटबॉल खेल रही हैं और पितृसत्ता को चुनौती दे रही है. किशोरियाँ नेतृत्व लेकर अपने गांव की किशोरियों को प्रेरित कर रही है और समाज में अपनी अलग पहचान बना रही है. सीमा भूमिज किशोरियों को फुटबॉल कैसे खेलते है इसको सिखाया और प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए बोला. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा के कार्यकर्ता ज्योति हेंब्रम, किरण सरदार, अबंती सरदार और चंद्रकला मुंडा ने सहयोग किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version