फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के हाता-हल्दीपोखर मुख्य सड़क के बीच हाता के समीप पुलिया की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। इस पुलिया में कई बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं एवं पुलिया के छड़ उखड़ कर बाहर निकल गये हैं, जो बहुत ही खतरनाक हो गया है। यह बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur / Potka : जिला प्रशासन 3 दिन के अंदर सड़क को चलने लायक बनाए, नहीं तो धरना पर बैठूंगा : विधायक
इससे सड़क पर मोटर साईकिल व चार पहिया वाहनों से आवगमन करने वाले लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी पाकर जहाँ भाजपा युवा नेता गणेश सरदार अपने युवा साथियों के साथ पुलिया का निरीक्षण कर प्रशासन से अविलंब इस जर्जर पुलिया के मरम्मती करने का माँग की। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई दो पहिया वाहन परिवार के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है. इस अवसर पर मुख्य रूप से करणवीर गोप, तापस गोप, घासीराम सरदार, गोविंदा पति आदि उपस्थित रहे।