फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत हेसड़ा चौक में हेसड़ा ग्रामवासी मिलकर वैशाख महीने के तप्ती गर्मी एवं चल रही लू को देखते हुए जामुन पेड़ के नीचे बालू हांडी में शीतल शुद्ध पेयजल एवं गुड़ चना का व्यवस्था किया गया. ताकि इस तेज धूप में आने जाने वाले लोगों को पीने के लिए शीतल पेयजल एवं खाने के लिए चना गुड़ मिल सके. गांव के प्रधान, राम रंजन प्रधान ने कहा कि वैशाख महीना है काफी गर्मी है. हेसड़ा चौक बस स्टैंड में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नशे में धुत बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
हरी मंदिर के सामने लगा चापानल है खराब
काफी गर्मी होने के कारण यात्रियों को पेयजल के लिए परेशानी उठाना पड़ रही है, बगल में हरीमंदिर के सामने एक चापानल है जो कि खराब पड़ा हुआ है. इसीलिए हेसड़ा ग्राम वासियों द्वारा हेसड़ा चौक में आने-जाने जाने वाले यात्रियों के लिए शीतल पेयजल एवं खाने के लिए गुड़ चना का व्यवस्था किया गया है. इस मौके पर रामरंजन प्रधान, बिरेंची सीट, नरेश बेरा, बापी बेरा, श्यामल पानी, उमाकांत सेट, समीर पानी आदि उपस्थित रहे.