फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार शाम सूदूर ढेंगाम हाट से चार माह के एक बच्चे के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष झूमा रानी मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से अपहृत बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, रांगामाटिया केंदुआ निवासी प्रतिमा सरदार रविवार को अपने चार माह के बेटे के साथ ढेंगाम हाट पहुंची थीं। बाजार में खरीदारी के दौरान उन्होंने अपने बेटे को अपनी बेटी के पास छोड़ दिया और स्वयं कुछ दूरी पर सामान देखने चली गईं। इसी दौरान एक अज्ञात महिला प्रतिमा की बेटी के पास पहुंची और उससे बातचीत करने लगी।
बताया जाता है कि महिला ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उसे 20 रुपये दिए और कहा कि वह कुछ खाने का सामान खरीद ले, तब तक वह बच्चे को संभाल लेगी। बच्ची रुपये लेकर पास की दुकान चली गई और अपने छोटे भाई को उस महिला के पास छोड़ गई। जब वह कुछ देर बाद लौटी तो न तो उसका भाई वहां था और न ही वह महिला।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रतिमा सरदार मौके पर पहुंचीं और अपने बेटे की तलाश शुरू की। उन्होंने पूरे हाट परिसर और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की सूचना कोवाली थाना को दी गई।
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की। जांच के क्रम में पुलिस ने भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष झूमा रानी मंडल को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पास से चार माह के बच्चे को बरामद कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
