फतेह लाइव रिपोर्टर
पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के मुहूलडिहा गांव में आगामी 13 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक सनातन धर्म और संस्कारों की उत्थान हेतु श्री श्री राधा-गोविंद भागवत सेवा संघ दक्षिण पोटका के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कथावाचक नादिया नवद्वीप के श्यामसुंदर चक्रवर्ती महाराज सह संप्रदाय के मधुर वाणी से भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा. जिसकी तैयारी को लेकर पल्ली मंगल उच्च विद्यालय कैरासाई के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पात्रो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. कथा वाचन को सफल एवं भव्यता पूर्वक आयोजित करने व प्रचार प्रसार के लिए उपसमितियों का भी गठन किया गया. महायज्ञ शुभारंभ से पहले 13 फरवरी को कलश सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजार महिलाओं के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया जिनका पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Patna : राम मंदिर के संस्थापक सदस्य आचार्य कुणाल किशोर की हार्ट अटैक से मौत
बैठक में यज्ञ के ध्वजारोहण से लेकर पूर्णाहुति तक की रूपरेखा तैयार करते हुए संघ के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक में संघ के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों ने कहा भागवत कथा के माध्यम से भगवान के प्रति भक्ति और आस्था बढ़ती है. इसके श्रवण मात्र से ही व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सफलता मिलती है. तैयारी समिति की बैठक में सेवा संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पात्रो, सचिव महानंद रजक, कोषाध्यक्ष हरेमोहन मंडल, उपाध्यक्ष मोहनलाल सरदार, सहसचिव उत्तम कुमार मंडल, सह कोषाध्यक्ष गौरांग मंडल, संरक्षक आषुतोष मंडल सलाहकार जयहरी सिंह मुंडा, देवरंजन मंडल, असित मंडल, समिर मंडल, भिमसेन खाण्डवाल, रंजीत प्रधान, उज्जवल कुमार मंडल, वसंत मंडल, चित्रांगद महाकुड़, संतोष महाकुड़, गौतम मंडल, काजल मंडल आदि उपस्थित थे.