फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा, दिव्यांग एवं असहाय पेंशनधारियों को पिछले 4 माह से पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसको लेकर पोटका के पुटलुपूग के आम बागान में 75 पेंशनधारियों की एक अहम बैठक हुई. बैठक में ग्राम प्रधान आशीष कुमार मंडल, अखिल झारखंड किसान समिति के लखन चंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान उपस्थित सभी पेंशनधारियों ने कहा कि पिछले चार माह से पेंशन की राशि नहीं मिलने से हम सबों के समक्ष दवा खरीदने एवं भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी संघ का हुआ गठन, एमपी सिंह अध्यक्ष व तिलक राम सचिव

मुख्यमंत्री व उपायुक्त को सौंपा गया था ज्ञापन

कई ऐसे एकल परिवार हैं उनके समक्ष और ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष लखन चंद्र मंडल द्वारा 14 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब पेंशन की राशि का भुगतान की मांग की गई थी. मगर एक माह बीत जाने के बाद भी पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके कारण पेंशनधारी चुनाव आयोग से पेंशन भुगतान की सिफारिश कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version