टाटा टिनप्लेट डिवीजन यूनियन में पिता अमरजीत ने पिछले दिनों जीता था चुनाव

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को मनीफिट निवासी प्रभजोत कौर सैनी ने Foreign Medical Graduate Examination की परीक्षा को पहली बार में ही पास कर लिया. आज देर रात आए रिजल्ट में उन्हें 300 में से 214 अंक प्राप्त हुए, जिससे कि उनके घर पर हर्ष का माहौल है. उनके पिता सरदार अमरजीत सिंह बाऊ और उनकी माता गुरजीत कौर ने घर पर केक काट और पड़ोसियों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई.

जैसा कि ज्ञात है प्रभजोत कौर ने यूरोप के यूक्रेन से MBBS किया है. 6 वर्ष तक उन्होंने वहां रह कर पढ़ाई की. विगत 12 जनवरी को उन्होंने कोलकाता में FMGE की परीक्षा दी थी, जिसका आज परिणाम आया है. परिणाम से उन्हें काफी खुशी है, जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता पिता को दिया है.

उनके पिता अमरजीत सिंह ने भी पिछले दिनों टिनप्लेट यूनियन के चुनाव में विजय प्राप्त की थी. प्रभजोत कौर सैनी ने कहा कि वो अपने देश में रह कर ही मरीजों की सेवा करना चाहती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version