फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ स्टाफ औचक एवं एलर्ट है. उसी क्रम में रविवार को लगभग सुबह 08:40 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 01 से ट्रेन संख्या 02832 स्पेशल ट्रेन प्रस्थान कर रही थी. इसी दौरान एक महिला यात्री, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. अपना संतुलन खोकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में गिर गई.
उसी वक़्त ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के स्टाफ हेड कांस्टेबल कमल महतो ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए ऑपरेशन जीवनरक्षा के तहत तुरंत महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने ट्रेन को रोका और महिला को ट्रेन में चढ़ाकर उसकी यात्रा जारी रखने में मदद की.
जांच में पता चला कि महिला का नाम पुष्पा देवी है, जो राम कुमार भगत की पत्नी है और रंगा माटी, जिला गिरिडीह, झारखंड की निवासी हैं. वह भुवनेश्वर से धनबाद की यात्रा कर रही थीं. जब ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची, तो वह प्लेटफॉर्म पर पानी और स्नैक्स खरीदने के लिए उतरी थी. इस दौरान ट्रेन रवाना हो गई, हालांकि, आरपीएफ की सतर्कता के कारण उनकी जान बचाई जा सकी और उन्हें सुरक्षित उनकी यात्रा के लिए ट्रेन में चढ़ाया गया.