- कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने पेसा नियमावली और सामुदायिक वन अधिकारों पर विस्तार से की चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के बड़ा सिगदी स्थित पर्यावरण चेतना केंद्र के सभा भवन में कोल्हान क्षेत्रीय ग्राम सभा फेडरेशन समिति की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोल्हान प्रमंडल के मुसाबनी, पोटका, जमशेदपुर, सदर चाईवासा, तांत नगर और राज नगर प्रखंडों से लगभग 40 सदस्य उपस्थित हुए. बैठक के दौरान मुख्य चर्चा का विषय पेसा नियमावली रहा, जिसमें यह कहा गया कि झारखंड में केंद्रीय पेसा 28 वर्ष बाद भी लागू नहीं हो पाया है. इससे ग्राम सभा की प्रदत्त शक्ति कमजोर हो रही है और संविधान की पांचवीं अनुसूची की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि सामान्य क्षेत्र की व्यवस्था धीरे-धीरे हावी हो रही है, जो ग्राम सभा की अधिकारिकता पर सवाल खड़ा करती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तीन दिवसीय बी2बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो 6 फरवरी से
इसके अलावा, सामुदायिक वन भूमि पट्टों (एफआरए) की संख्या में कमी पर भी चिंता व्यक्त की गई. बैठक में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी गहराई से चर्चा की गई और इसके सुधार के लिए ग्रामीणों के ज्ञान का साझा करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में कोल्हान ग्राम सभा फेडरेशन समिति के संयोजक पूर्णिमा विरुली, सहलाकर समिति के सदस्य सालगे माड़ी, सिद्धेश्वर सरदार, हरिश सिंह भूमिज, सुरेंद्र बिरुली, निरसो हांसदा और अन्य सदस्य मौजूद थे.