फतेह लाइव, रिपोर्टर.

स्वच्छता हर व्यक्ति की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. खाने पीने की तरह ही व्यक्ति का व्यक्तिगत सफाई के साथ-साथ परिवेश की सफाई भी बेहद आवश्यक है. इस बात को चरितार्थ करते हुऐ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं, गांव के युवाओं व बुजुर्गों ने सफाई अभियान का बीड़ा उठाते हुए गांव के हर गली मोहल्ले एवं मुख्य तालाब के स्नान घाट परिसर को साफ किया. अभियान सुबह पांच बजे से शुरू हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस की उप प्रधानाचार्य को दी गई विदाई

आसपास स्वच्छता बनाए रखना जरूरी

अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए शिक्षाविद एवं समाजसेवी जयहरि सिंह मुंडा ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है. हर व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है. गांव के हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. धानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि स्वच्छता एक आदत है और आदत को बच्चों में समाहित करना हमारा कर्तव्य है. कुछ समय के अंतराल में छात्र-छात्राओं के द्वारा इसे लगातार चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल कर बेचने आए सागीर अहमद को कोवाली पुलिस ने पकड़ा

अभियान में ये लोग हुए शामिल

इस अभियान में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के अलावे गांव के शिक्षाविद जय हरि सिंह मुंडा, डॉ सुबल दास, विद्याधर मंडल, ग्राम प्रधान मंगल पान, प्रभाष चंद्र माझी, श्यामल दास, विश्वनाथ माझी, भावतारण दास, गुरु चरण माझी, लेले माझी, त्रिनाथ मंडल, प्रणब सिंह मुंडा, समीर भगत, लाडे माझी, समाजसेवी उज्ज्वल कुमार मंडल, शिक्षक राजीव सिंह अमल दीक्षित, निरंजन सरदार, राजेंद्र सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version