- सोमवार को काफी लोग पहुंचते हैं बाबा का दर्शन करने एवं पिकनिक मनाने
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोल्हान के प्रसिद्ध धाम में से एक मंदिर हरिना के मुक्तेश्वर धाम है, जोकि पूर्वी सिंहभूम, पोटका प्रखंड अंतर्गत, हरिना गांव नजदीक प्राकृतिक वादियों में बसा हुआ है. चारों तरफ जंगल, बड़े-बड़े पेड़ से घिरा हुआ है, जहां बाबा मुक्तेश्वर विराजमान हैं. माना जाता है कि यहां का शिवलिंग 700 से 800 साल पहले अपने आप प्रकट हुई थी. मंदिर के मुख्य पुजारी बजरंगी दंडपाट का कहना है सात पीढ़ी पहले से आज तक शिवलिंग का पूजा होते हुए आ रहा है. जो कि बाबा मुक्तेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध हैं. बाबा मुक्तेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इसलिए बाबा का इस मंदिर का एक विशेष महत्व है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खालसा क्लब की ओर से संगत की सेवा की गई
उन्होंने कहा यहां साल के जून महीना में मेला लगता है. झारखंड के अलावे अगल-बगल राज्य से भी काफी संख्या में भक्त बाबा का पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. यहां प्रत्येक सोमवार के दिन दूर-दराज, विभिन्न क्षेत्रों से भक्त पूजा अर्चना करने एवं दिसंबर, जनवरी महीने में लोग आकर्षित होकर प्राकृतिक वादियों के बीच पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. मुख्य पुजारी ने कहा कि बाबा मुक्तेश्वर धाम में स्थानीय विधायक संजीव सरदार के प्रयास से झारखंड सरकार द्वारा जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. यह पार्क का काम पूरा हो जाने पर, दूर-दराज से आने वाले लोगों के लिए एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनेगा. उन्होंने कहा बाबा मुक्तेश्वर धाम मंदिर के अगल-बगल और भी मंदिर बनेगा.