फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका में माघी पूर्णिमा के अवसर पर हाता के प्राचीन गुरुकुल आश्रम रामगढ़ में बुधवार को 57वें महायज्ञानुष्ठान का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. इस पांच दिवसीय आयोजन में अखंड हरिनाम संकीर्तन और नवम विष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. शुभारंभ के अवसर पर हजारों की संख्या में कुंआरी कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली और तिरिंग नदी पहुंचकर वैदिक रीति-रिवाज से जल भरकर मंदिर परिसर में कलश स्थापना की.
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह यज्ञ पिछले 57 वर्षों से ग्रामीणों और कमिटी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो अब भव्य रूप ले चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिलता है, जिससे क्षेत्र में सुख-समृद्धि स्थापित होती है.
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस आयोजन को और भव्य बनाने तथा आश्रम के विकास के लिए वे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे. इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, मुखिया सुकलाल सरदार, देवी कुमारी भूमिज, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, सुनील महतो, मनोज सरदार, सुनील दे, बबलू चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
आयोजन को सफल बनाने में कमिटी के सुधांशु शेखर मिश्र, दिलीप पंडा, किशोर नंद, अनिरुद्ध गोप, कृष्णा गोप, पंकज मंडल, शिबू भट्टाचार्य, राजेश मिश्र, मधुसूदन भट्टाचार्य, हरमोहन गोप, श्रीमंत पांडेय, समीर पाल और आशुतोष प्रधान सहित कई अन्य लोगों ने अहम योगदान दिया.