फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

पोटका के माटकु पंचायत अंतर्गत पिछली में भारतवर्ष की गांव गणराज्य शिलालेख का पहला स्थापना 24 दिसंबर 1997 में हुआ था. उसके बाद दूसरा शिलालेख 25 दिसंबर 1997 को अमर वीर शहीद बिरसा मुंडा की गांव में हुआ था. जोकि 24 दिसंबर 1996 को पंचायत उपवन अनुसूचित क्षेत्र का विस्तार अधिनियम लागू हुआ था. इस दिवस के उपलक्ष्य में गांव को एक गणराज्य के रूप में शक्तियां प्राप्त हुई थी. उस दिवस को हर वर्ष संविधान प्रदत्त अधिकार का शीला पट्ट में जो लिखा हुआ है, उसको कानूनी संरक्षण देवता के रूप में हर साल पीछली गांव में विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान माझी, नाया, देवरी और सामाजिक गणमाण्य लोग एकजूट होकर पूजते हैं.

इसे भी पढ़ें : Potka : कोवाली शिशु मंदिर में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित

इस पर भी गांव के नाया, देवरी, ग्राम प्रधान और गांव की महिला एवं पुरुषों ने शिलालेख पूजन करते हुए गांव गणराज्य दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया. मौके पर आदिवासी भूमि समाज के सहलाकर समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धेश्वर सरदार, जयपाल सिंह सरदार, हरीश सिंह भूमिज, चैतन सरदार, सपन सरदार, विभीषण  सामाद, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, हेमंत सरदार आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version