फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड अंतर्गत तेतला पोड़ा पंचायत के गांव सादेडीह में ग्राम सभा फेडरेशन पोटका एवं पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिगदी के संयुक्त तत्वावधान में गांव गणराज्य दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम सादेडीह गांव के आदिवासी महिला एवं पुरुष के द्वारा गांव के शिलालेख पर पूजा अर्चना करते हुए प्रारंभ किया गया. शिलालेख में संविधान प्रदत्त अधिकार को ओकेरा गया है. उनको प्राप्त करने का लोगों ने नमन किया. तत्पश्चात विभिन्न गांव से आए हुए ग्राम प्रधान, माझी, नाया, देवरी एवं ग्राम सभा के आगुवाईयों ने गांव गणराज्यों का अपने-अपने विचार रखे. 24 दिसंबर को पेसा अधिकार प्राप्त का 28 साल पूरा होता है. यानी 25 दिसंबर को 29वें वर्ष में प्रवेश कर जाएगा. इस पर वक्ताओं ने अपना बात रखते हुए कहा कि अब तक झारखंड में पेशा रूल नहीं बन पाया बहुत ही दु:खद बात है.

इसे भी पढ़ें : Potka : विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का 30वां वार्षिकोत्सव आयोजित

पेशा रूल नहीं बन पाने के कारण झारखंड के जल, जंगल, जमीन और जीविका को बचाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं तथा हमारा रूड़ी परंपरा ने अब तक प्रशासनिक व्यवस्था को समझ भी नहीं बन पाया है. जिसके पश्चात वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. ग्राम सभा फेडरेशन के सारे सदस्यों ने झारखंड के मुख्यमंत्री एवं सरकार को बधाई दिया क्योंकि उन्होंने पेशा कानून के 28 साल बाद, क्षेत्र के गांव में पेशा दिवस पहली बार मनाया. आगे भी सरकार से पेशा के तहत दिया गया संविधानिक प्रदत्त अधिकार को रूल बनाकर जमीनी स्तर पर लागू करवाने का आशा वक्त किया गया. इस मौके पर ग्राम सभा फेडरेशन के राज्य सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार, पर्यावरण चेतना केंद्र के सचिव विभीषण, ग्राम प्रधान राजेश सरदार, मेघवाल भूमिज, भागीरथ सरदार, लखींद्रर सरदार, आनंद सरदार, गोपाल किस्कु, जोबा टुडू, हरन्दर नाथ सरदार, गाईतास मुर्मू आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version