• JSLPS की महिलाओं के मानदेय में वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा की मांग उठाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका विधायक संजीव सरदार ने विधानसभा के शून्यकाल में सरकार से मांग की है कि झारखंड राज्य आजीविका मिशन (JSLPS) के तहत कार्यरत महिलाओं को उनका उचित मानदेय मिले और उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं का आजीविका संवर्धन और महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान है, लेकिन उन्हें जो मानदेय मिलता है वह बहुत कम है. साथ ही, वे सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी वंचित हैं. विधायक सरदार ने सरकार से आग्रह किया कि इन महिलाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए और उन्हें पेंशन, बीमा तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पुलिस आगामी त्योहारों को लेकर मुस्तैद, सुरक्षा के लिए बढ़ाई गई गश्ती

महिलाओं की मेहनत और योगदान के लिए उचित मानदेय की जरूरत

विधायक ने कहा कि JSLPS में कार्यरत महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान दे रही हैं, और इसलिए उनके हक की अनदेखी नहीं की जा सकती. उन्होंने सरकार से जल्दी से जल्दी ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि इन महिलाओं को वित्तीय स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा मिल सके. पिछले कई सालों से इन महिलाओं ने अपने मानदेय और अन्य सुविधाओं के लिए मांग की है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version