फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बुधवार को पोटका प्रखंड के कलिकापुर, सोहदा, एवं धीरोल पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे।
शिविर में विभिन्न विभाग के स्टाल लगे हुए थे। जहां मुख्य रूप से स्थानीय विधायक संजीव सरदार शामिल हुए। विधायक संजीव सरदार के द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों के बीच झारखंड सरकार के द्वारा दिया जा रहा विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जैसे की मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा रहित ग्राम योजना, आदि की बारे में विस्तार से बताया गया। जिसके पश्चात उनके द्वारा परिसंपत्तियों जैसे की जाति आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता, प्रमाण पत्र, स्कूली बच्चों के बीच साइकिल, आदि का वितरण किया गया।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मैया योजना समय विभिन्न प्रकार की योजना के लाभ मिल रहे है। वहीं सरकार की विभिन्न योजना का लाभ मिलने से लाभुको काफी खुश है। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, दीपक भगत, मुकेश सीट आदि, के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।