फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिले में चर्चित वायरल ऑडियो कांड के बाद से ही स्क्रैप व्यापारी अमित जयसवाल टीमल के भाई अभिषेक जयसवाल को खतरा बढ़ गया था.इस बात की जानकारी खुद टीएमएच में एडमिट होने के बाद *फतेह लाईव* को दी है.अभिषेक पर जानलेवा हमला होने का संकेत मुन्ना जायसवाल ने पहले ही दे दिया था और वायरल ऑडियो से निलंबित हुए ओम प्रकाश व उसके भाई ने भी अभिषेक के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी थी.हालांकि इस बात को अभिषेक ने सिर्फ इसलिए दबाने का काम किया था कि इसकी गाज उसके बड़े भाई अमित जयसवाल के धंधे पर गिर सकती थी.

Video Caption – घटनास्थल से मारपीट में पकड़ में आए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले जाती आदित्यपुर पुलिस

बड़े भाई अमित जयसवाल के कहने पर ही अभिषेक जयसवाल अक्सर बच कर चलता था और किसी भी तरह का अवैध स्क्रैप खरीदने से डरता था. दोनों ही भाईयों को इस बात का भय था कि ओम प्रकाश और मुन्ना मिलकर कोई चोरी का माल खरीदवा कर उन्हें जेल भिजवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Adityapur Breaking : हथियारबंद करण और अमित ने अभिषेक के अपहरण का किया प्रयास, हुए असफल, आदित्यपुर में स्क्रैप में वर्चस्व को लेकर फिर हुई घटना, देखें – Video

मुन्ना जायसवाल अक्सर रेलवे और बंद पड़ी कंपनियों के चोरी के माल खरीदने और बेचने में चर्चित रहा है. मुन्ना न सिर्फ व्यापारी है बल्कि रेलवे के दर्जनों अधिकारियों का लाइजनिंग भी करता है.

अभिषेक और अमित जयसवाल टीमल ने फतेह लाईव को बताया कि आज हुए हमले में मुन्ना का ही फोन हमारे मोबाइल पर आया कि तुरंत टाल से निकलो.अभिषेक जैसे ही टाल से बाहर निकला कि वहां से करण सिंह और अमित सिंह अपने टीम के साथ हथियार लिए घुस गए और ताबड़तोड़ हमलाकर अपहरण का प्रयास किया.

खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी नीतिन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है और घटना में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.उन्होने कहा कि मारपीट में गिरफ्तार आरोपियों को जेल भी भेजा जाएगा.इस मामले में देर रात आदित्यपुर थाना प्रभारी और एसडीपीओ टीएमएच पहुंचकर घटना की जानकारी भी जुटा रहे थे.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur Firing : जेम्को में दोस्तों के बीच विवाद के बाद चली गोली, घायल की स्थिति दुरुस्त

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version