फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह गांव में शुक्रवार को पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र के 50 ग्रामीणों का नेत्र जांच किया गया. इनमें 15 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया. पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा इन मरीजों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था किया जाएगा. मरीजों के अस्पताल आने जाने एवं खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था अस्पताल ही करेगी. शिविर में मौके पर अनीता रजनी कुल्लू, शैली महाकुड़, रजनी कान्त महतो, सुरजीत कुंडू (राजू), संजीव कुंडू, संजय कुंडू, कृशानु कुंडू, विमल कुंडू आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन से यात्री का बैग चोरी करने वाला गिरफ्तार