ग्रामीणों को मिली राहत, विकास मजून्दर व एसडीओ का जताया आभार

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला प्रखंड के कालचिति पंचायत के बुरुडीह गांव में 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. बुरुडीह ग्रामीणों ने इसकी सूचना लिखित रूप से विद्युत आपूर्ति विभाग को दी थी, और विभाग के अधिकारियों ने 3 दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर ठीक करने का आश्वासन दिया था. लेकिन, निर्धारित समय के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया, जिससे गांववाले परेशान हो गए. इसके बाद, ग्रामवासियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष विकास मजून्दर से संपर्क किया और समस्याओं से अवगत कराया.

विकास मजून्दर ने बुरुडीह ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग के SDO अभिषेक कुमार से कार्यालय में बातचीत की और समस्या का समाधान कराया. उनकी पहल के बाद शुक्रवार को बुरुडीह गांव में ट्रांसफार्मर ठीक हो गया और विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई. ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने विकास मजूमदार और SDO अभिषेक कुमार का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सैमसंग मुर्मू, सिद्दाम सोरेन, जॉन मुर्मू, दीपक मुर्मू, लखिन्दर हांसदा, मनोहर सोरेन, सुमन मुर्मू, मिरगंत रजक, बिराम हेम्ब्रम, बिष्णु हेम्ब्रम, प्रकाश निसाद उर्फ हाइड्रा आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version