रिफ्यूजी कॉलोनी में श्री गुरु रामदास के प्रकश दिहाड़े पर सजा विशेष दीवान, पंथ प्रसिद्ध जगजीत सिंह बबीहा ने संगत को निहाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया.

सतनाम सिंह गंभीर, मनदीप सिंह शैंकी, तरणपरीत सिंह बन्नी ने बताया कि सिखों के चौथे गुरु श्री गुर रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा साहिब रिफ्यूजी कॉलोनी के पार्किंग ग्राउंड में संध्या 7 बजे से रात्रि 11बजे तक गुरबाणी कीर्तन का दीवान सजाया गया, जिसमें पंथ प्रसिद्ध भाई जगजीत सिंह जी बबीहा दिल्ली वाले ने अपने कीर्तन बैठा सोढ़ी पातशाह रामदास सतगुरु कहावे.. रस से संगत को निहाल निहाल किया.

समागम की समाप्ति पर संगत के बीच दशमेश भवन में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया.

आयोजन को सफल करने में सतनाम सिंह गंभीर, संदीप सिंह सचदेव, पिंकल सिंह, हरजीत सिंह, रौनक़ सिंह सचदेव, उपकार सिंह, सुरेंद्र सिंह , तरणप्रीत सिंह बन्नी, मनदीप सिंह शैंकी, रमनदीप सिंह, पवनदीप सिंह, गोल्डी सिंह, गुरमीत सिंह, रौनक सिंह, प्रीतपाल सिंह संगत की सेवा में लगे रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version