फतेह लाइव के लिए लातेहार से बबलू खान की रिपोर्ट

लातेहार।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट करके ईडी से स्क्रैप चोरी के दर्ज मामलों को टेकओवर कर जांच शुरू करने का आग्रह किया है. प्रतुल ने आरोप लगाया कि लगभग ₹100 करोड़ के इस घोटाले के पैसे के बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की सूचना है. प्रतुल ने एक बार फिर से कहा की एक संगठित सफेदपोशों का गिरोह अधिकारियों की मिलीभगत से अभी भी लगातार चोरी को अंजाम दे रहा है.

जांच हुई तो कई सफेदपोश होंगे उजागर

प्रतुल ने अपने ट्वीट में ईडी के निदेशक को टैग करते हुए उनसे चँदवा और बालूमाथ थानों में स्क्रैप चोरी के दर्ज दर्जनों FIR को टेकओवर करके जांच शुरू करने का आग्रह किया है. प्रतुल ने लोहा चोरी को संरक्षण देने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के कॉल, व्हाट्सएप कॉल और कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन जांच करने की भी मांग भी की है. उन्होंने कहा कि गहन जांच होने से बहुत बड़े-बड़े चौकाने वाले नाम सामने आएंगे.

महानिदेशक को भी किया टैग, कहा शिकायत के बाद भी चोरी थमी नहीं और…

प्रतुल ने अपने ट्वीट में झारखंड के पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए कहा की पहले भी उनका ध्यान अभिजीत प्लांट में चल रहे महाचोरी की ओर आकृष्ट किया था, लेकिन चोरी थमी नहीं है. हाईवे के रास्ते धड़ल्ले से माल कबाड़ी की दुकानों तक पहुंचाया जा रहा है. प्रतुल ने डीजीपी को बताया की बीच में खानापूर्ति होने के लिए कुछ गिरफ्तारी और कुछ बरामदगी हो जाती है, लेकिन अभिजीत से स्क्रैप की चोरी अभी भी जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version