फतेह लाइव रिपोर्टर.


शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सीबी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह के सांथ हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी इकाई के उदघाटन करते हुये कारखाना के सेंट्रल कंट्रोल रूम का अवलोकन एवं निरीक्षण कियाा एवं उसके बाद मुख्य मंच पर पहुंचे.
एचयूआरएल के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सपने मजबूत होगें तो संकल्प भी पूरा होगा।विकसित भारत के लिए विकसित झारखंड जरूरी है भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।देश में गरीबी दर घटा है।देश की जनता और सेवा करने की मौका देगी पूर्ण विश्वास है.
केंद्रीय मंत्री अर्जून मुड़ा ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण केंद्रीय कृषि एवं जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया एवं सिंदरी एच यू आर एल का १६ मई २०१८ को शिलान्यास एवं १ मार्च २०२४ को उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. इकीसवीं सदी के विकसित भारत बनाने का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने प्रधानमंत्री को यूरिया प्लांट के उद्घाटन के लिए आभार व्यक्त किया. सोरेन ने कहा कि झारखंड में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है कृषि प्रधान एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।सिर्फ यूरिया से नहीं साथ में सिंचाई व्यवस्था भी होना जरूरी है।असंगठित मजदूरों को स्थायी होना चाहिए.
सिंदरी में नीम कोटेट यूरिया से किसानों का उपज एवं आमदनी बढेगा, झारखंड में शिक्षा को बढ़ावा देकर आगे बढ़या जायेगा। एचयूआरएल का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोहनपुर हंसडीहा नयी रेललाइन का उद्घाटन और देवघर डिब्रूगढ़ ट्रेन ,टोरी शिवपुर विरादरी रेललाइन,एनटीपीसी, एसटीपीसी चतरा समेत पैतीस हजार सात सौ करोड़ करोड़ रुपये के परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री ने उदघाटन किया. वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिंदरी, धनबाद में 35,700 करोड़ रुपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। आज की विकास परियोजनाओं में उर्वरक, रेल, विद्युत और कोयला क्षेत्र शामिल हैं. मोदी ने हर्ल प्लांट का निरीक्षण किया और सिंदरी कन्ट्रोल रूम का भी दौरा किया.
प्रधानमंत्री ने सिंदरी उर्वरक संयंत्र शुरू करने के अपने संकल्प को याद किया और कहा, ”यह मोदी की गारंटी थी और आज यह गारंटी पूरी हो गई है.” प्रधानमंत्री ने ही वर्ष 2018 में इस उर्वरक संयंत्र की नींव रखी थी. उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के शुरू होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के कई रास्ते खुल गए हैं, और किसानों का भविष्य उज्जवल होने वाला है.
देवघर-डिब्रूगढ़ रेल सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ (दैनिक) के बीच मेमू रेल सेवा को दिखायी हरी झंडी
देवघर-डिब्रूगढ़ रेल सेवा, टाटानगर और बादामपहाड़ (दैनिक) के बीच मेमू रेल सेवा तथा शिवपुर स्टेशन से लंबी दूरी की मालगाड़ी नामक तीन ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जनजातीय समुदाय, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास को प्राथमिकता देकर झारखंड के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया है.
प्रधानमंत्री ने उत्तरी करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एसटीपीपी), चतरा की यूनिट 1 (660 मेगावाट) सहित झारखंड में कई महत्वपूर्ण विद्युत परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। 7500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इस परियोजना से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा. इससे रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा और राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को मज़बूती मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने और अपनी सरकार की झारखण्ड और आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. सिन्दरी में अपने संबोधन को विराम देकर मोदी अपने अगले कार्यक्रम के लिए धनबाद को रवाना हो गए, जहाँ वो भाजपा कार्यकर्ताओं और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.