फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भुवनेश्वर में आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन और नैशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड के बैनर तले उड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास से पत्रकारों ने राजभवन में मुलाकात की.पत्रकारों का नेतृत्व कर रहे ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.इस दौरान राज्यपाल से उड़िसा में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पेंशन और वैलफेयर बोर्ड के गठन पर चर्चा की जिस पर रघुवर दास ने मुख्यमंत्री मोहन मांझी से बात कर सकारात्मक पहल के संकेत दिए हैं.

उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द उड़िसा में वैलफेयर बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा ताकि पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून, बीमा और पेंशन जैसी जरूरी मांगों को पूरा किया जा सके.

रघुवर दास से मुलाकात करने वालों में नैशनल जर्नलिस्ट वैलफेयर बोर्ड के चैयरमेन सनत मिश्रा, AISMJWA के प्रदेश महासचिव प्रविंद कुमार पांडेय, ऐसोसिएशन के कोल्हान प्रभारी अजय महतो, सरायकेला-खरसावां ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष विद्युत महतो, समाजसेवी श्रवण सोनकर और ऐतेशाम आलम भी मौजूद थे.

बताते चलें कि पत्रकारों के हित में मुख्यमंत्री रहते हुए रघुवर दास ने एक्रीडेशन, बीमा और पेंशन योजना को मंजूरी दे दी थी, लेकिन इन योजनाओं का सरकार बदलते ही क्रियान्वयन रोक दिया गया. मुख्यमंत्री रहते हुए ही दास ने रांची, धनबाद और देवघर प्रेस क्लब की आधारशिला रखी थी लेकिन सरकार बदलते ही अन्य जिलों में प्रेस क्लब के निर्माण पर भी रोक लगा दी गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version