- कोरु फाउंडेशन और डीबीएमएस कॉलेज के संयुक्त आयोजन में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लिया भाग
- कार्यक्रम में शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार 30 अप्रैल को डीबीएमएस कॉलेज के सभागार में “विश्व पृथ्वी दिवस” के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन कोरु फाउंडेशन और डीबीएमएस कॉलेज (ईको क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिक्रांत तिवारी और विशिष्ट अतिथि बी. चन्द्रशेखर ने पौधों में जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने पौधों के संरक्षण और पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया और बताया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें पर्यावरण को बचा कर रखना होगा. इसके साथ ही, उद्योगों द्वारा हो रहे प्रदूषण, जल, वायु, और भूमि प्रदूषण के प्रभाव पर भी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभा, पत्रकारिता में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त कर रचा कीर्तिमान
पृथ्वी के बढ़ते तापमान और ओजोन परत की सुरक्षा पर जागरूकता अभियान
कार्यक्रम में 40 विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुईं. डीबीएमएस कॉलेज की छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व को विस्तार से बताया. कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों और शिक्षिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन कोरु फाउंडेशन के सीईओ अमित सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मोसमी दत्ता ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता और उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी उपस्थित थे.