फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के स्वतंत्र इकाई करने के मांग को लेकर कॉलेज के छात्र अमर कुमार तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को शिकायत किया था. उसमें बताया गया की शून्यकाल के दौरान विधानसभा में विधायक सरयू राय के द्वारा कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने की मांग की गई थी. उसके उपरांत भी अभी तक विधि कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित नहीं किया जा रहा है.

इसके संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मनुवर आलम द्वारा 26 अक्टूबर को जवाब आया कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव विधि महाविद्यालय, जमशेदपुर को अंगीभूत महाविद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव गठित की गई है. बता दे कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के स्वतंत्र इकाई नहीं होने के कारण कॉलेज मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहा है और बार काउंसिल आफ इंडिया की तरफ से स्थाई मान्यता नहीं मिल रही है इस संबंध में झारखंड उच्च न्यायालय मे भी याचिका दायर की गई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version