फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज की तरफ से कॉलेज के सभागार में आठवीं और नवमी कक्षा के स्कूली छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल, केपीएस कदमा, चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर, सेंट जेवियर स्कूल खासमहाल और सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के छात्रों ने भाग लिया।

कॉलेज के अध्यक्ष बी चन्द्रशेखर , सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव उषा रामनाथन एवं तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजलि गणेशन ने अपने संबोधन में छात्रों को कहा कि इस तरह के प्रतियोगी कार्यक्रम करने का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता की भावना का जन्म हो और अपने आने वाले भविष्य में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर सके. क्विज कार्यक्रम का संचालन आफरीन और दीक्षा ने किया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास आदि से प्रश्न पूछे गए. प्रतियोगिता में सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल के अर्णव महतो और सोरिमया को प्रथम पुरस्कार. केरला पब्लिक स्कूल के सोमांशु मन्ना और हिमांशु सिंह को द्वितीय पुरस्कार और सेंट जेवियर स्कूल के पिंकी टुडू और प्रशांत चौधरी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ .

पुरस्कार लेडीज सर्कल जमशेदपुर के रितिका झावर और शालू द्वारा प्रायोजित था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य निकिता, काजल, शगुफ्ता, सलोनी देवी, आश्रिता मनोज, खुशबू एवं काजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर कॉलेज के कर्मचारी वीरेंद्र पाण्डेय, अभिजीत डे, संदीप प्रमाणिक, ललित किशोर एवं जूलियन उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन कुमारी शैलजा ने किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version