जमशेदपुर:

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह मिट्ठू के आवास पहुंचे. जहां दास ने उनके भाई करमजीत सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. दास ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकता आपके दुख में साथ है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला मंत्री मंजीत गिल‌ ने बताया कि पांच दिन पहले एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान करमजीत की मौत हो गई थी. वह अपने गोलमुरी स्थित 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड का रहने वाला था. वह परिजनों को जली हुई अवस्था में मिला था, जिसके उसे बाद एमजीएम लाया गया था. गिल ने इसे हृदय विदारक घटना बताई है. आज रघुवर दास के साथ मंजीत गिल‌ के अलावा भाजपा बारीडीड मंडल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह, हरभजन सिंह, रंजीत सिंह भी शामिल थे. सभी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version