फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनगर प्रखंड के हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में सिंहभूम से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों से जोबा माझी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक शहीद आंदोलनकारी की पत्नी है. जोबा माझी के जीत से राज्य के जल, जंगल, जमीन की रक्षा होगी. सीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा को जुमलेबाज पार्टी करार दिया. सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा हमने 1932 आधारित खतियान, सरना धर्म कोड, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की तो भाजपा ने इसका विरोध किया. कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मंहगाई, रोजगार, शिक्षा की बात नहीं कर सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएस अकादमी में चला मतदाता जागरूकता अभियान
देश को तोड़ रही है भाजपा : बन्ना गुप्ता
चम्पाई सोरेन ने कहा भाजपा अपने मुट्ठी भर उद्योगपति मित्रों के लिए सत्ता चाहती है. भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदाओं पर है. पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द किया था, लेकिन हमने 20 लाख नए हरा राशन कार्ड बनाकर लोगों को राहत दी. जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा भाजपा देश से अमन-चैन, प्रेम खत्म कर एक दूसरे को लड़ाकर देश को तोड़ रही है. उन्होंने जोबा माझी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा जोबा माझी एक संघर्षशील महिला है. इनकी जीत महिला सशक्तीकरण को मजबूती देगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खराब मौसम की वजह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
चुनाव में स्वयं को बचाने की चुनौती – सुखराम उरांव
जनसभा में पहुंचे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा ये लोकसभा चुनाव हर बार की तरह आम चुनाव नहीं है. इस चुनाव में स्वयं को बचाये रखने, अपने धर्म-संस्कृति की रक्षा की चुनौती है. सुखराम उरांव ने जोबा माझी को जीता कर इंडिया महागठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम लिया वापस, अब 25 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, राजनगर में लगा जाम
चुनावी जनसभा के कारण राजनगर मुख्य सड़क घंटों जाम रहा. जाम के कारण प्रत्याशी जोबा माझी, मंत्री दीपक बिरुवा और विधायक सुखराम उरांव सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम में पहुंचे. जनसभा के बाद भी जाम की स्थिति बनी रही. जनसभा में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. सुवेन्दु महतो, छायाकांत गोराई, राहुल, आदित्य समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद के नेता व कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.